उत्तर बिहार के कई जिलों में इन दिनों बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है, ताकि बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके. इसके लिए जगह-जगह नाव की व्यवस्था की गई है. लेकिन कई स्थानों पर नाव की कमी पड़ जाती है, जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है. ऐसे में लोग जुगाड़ का सहारा लेकर बाढ़ से बचाव का इंतजाम कर रहे हैं. जिले के मीनापुर प्रखंड के मधुबन काटी गांव में भी बीते दिनों एक ऐसी ही जुगाड़ की नाव दिखी, जिसका वीडियो वायरल हो गया.
मीनापुर प्रखंड के सैकड़ों गांव बूढ़ी गंडक नदी में आई बाढ़ के कारण पानी में डूबे हुए हैं. प्रखंड के मधुबन काटी गांव में रहने वाला 700 परिवार भी बाढ़ में घिरा हुआ है. प्रशासन इन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन इस काम में कई बार नावें कम पड़ जाती हैं. ऐसे में मधुबन काटी गांव के लोगों ने घर के बर्तनों से ही जुगाड़ की नाव बना डाली. लोगों ने खाना बनाने वाले एल्युमिनियम के पतीले से जुगाड़ की नाव तैयार की. घरों के चारों ओर पानी के बीच गांव के कुछ लोग ऐसे ही पतीले से बने नाव से बाहर निकलते हैं, ताकि जिंदगी की जरूरतों को पूरी करने के लिए सामान जुटा सकें.