बिहार में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. मुजफ्फरपुर जिले के कई इलाके भी जलमग्न हो चुके हैं. बूढ़ी गंडक नदी का पानी पिछले कुछ दिनों से खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है. जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ी हुई है. वहीं बाढ़ का पानी कई शहरी इलाकों में भी घुस चुका है. जिसके कारण लोग बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं. इस बीच कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जो मौजूदा हालात को बयां करती हैं.
मीनापुर प्रखंड के रघई पंचायत की एक तसवीर बाढ़ के हालात को दिखाती है. आज मुजफ्फरपुर जिले के इस गांव के हालात ऐसे हैं कि पूरा गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है. 13 साल की बबीता ने अपने डेढ़ वर्ष के भाई को बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल दिया. भाई को सबसे पहले उसने खाना खिलाया. इसके बाद उसने थर्मोकोल के टुकड़े के सहारे भाई को बाढ़ के पानी से सुरक्षित बाहर निकाला. लोग बबीता की हिम्मत की प्रशंसा कर रहे हैं.
मुजफ्फरपुर के नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने अहियापुर थाने का सोमवार की दोपहर नाव से निरीक्षण किया. थाना परिसर के चारों तरफ पानी ही पानी देख डीएसपी ने स्थिति को भयावह बताया है. नगर डीएसपी ने बताया. उन्होंने बताया कि पानी काफी बढ़ चुका है. पुलिस पदाधिकारी व फरियादी नाव से थाना आते – जाते हैं. यह काफी खतरनाक भी है. इस स्थिति से एसएसपी को अवगत कराया जाएगा. पानी नहीं घटता है तो अस्थायी तौर पर थाने को दूसरे जगह शिफ्ट किया जा सकता है.