बूढ़ी गंडक, गंडक व बागमती में उफान से अब मुजफ्फरपुर जिले की 80 पंचायतों के 451 वार्डों में बाढ़ का पानी घुस गया है. फिलहाल बूढ़ी गंडक गंडक नदी खतरे के निशान से 1.10 मीटर ऊपर है. लेकिन, पानी ठहरा हुआ है. उधर, गंडक नौ सेंमी ऊपर है. इसका पानी बढ़ रहा है. बागमती खतरे के निशान से नीचे है. इसका पानी तेजी से घट रहा है. प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार दो लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. वहीं, 45 हजार पशु भी बाढ़ की मार झेल रहे हैं.
पक्का मकान वालों की छत तो फूस वाले का सड़क बनी आशियाना
बांध किनारे नदी की पेटी में बसे लोगों के घरों में पानी घुस गया है. पीड़ित छत या दूसरी मंजिल शरण ले ली है. जबकि फूस के मकान वाले बांध पर शेड बनाकर रह रहे हैं. मवेशी पालक बांध पर तिरपाल लगाकर पशुओं की देखभाल कर रहे हैं. शहर के निचले इलाके में बसे एक दर्जन माेहल्लाें के लोगों के परेशानी काफी बढ़ गयी है. पानी से अब बदबू आने लगा है. लेकिन, घर की सुरक्षा को लेकर पानी के बीच रहने को मजबूर हैं.
मीनापुर में बूढ़ी गंडक नदी का पानी स्थिर, तबाही जारी
बूढ़ी गंडक नदी का पानी स्थिर है लेकिन तबाही बरकरार है. प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क टूटने के बाद रोजमर्रा के सामान के लिए बाढ़ पीड़ितों की परेशानी बढ़ गयी है. नाव के लिए भी मारामारी रहती है. कोईली पंचायत के मुखिया अजय सहनी ने रविवार को पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के बीच पॉलिथिन वितरण किया. सामुदायिक किचेन नहीं चलने से बाढ़ पीड़ितों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बांध पर शरण लिए विस्थापितों को सांप, छुछुंदर से परेशानी बढ़ गयी है.