देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) अपने Chetak Electric Scooter (चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर) को भारत के ज्यादा से ज्यादा शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराने के लिए कमर कस ली है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर एलान किया है कि उसका बैटरी से चलने वाला स्कूटर जल्द ही नागपुर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है, इसके साथ ही बुकिंग भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है। बजाज ऑटो पुणे, चेन्नई, बंगलूरू और हैदराबाद सहित अन्य प्रमुख भारतीय शहरों में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री पहले से करता है। कंपनी जल्द ही इसकी बिक्री देश में लगभग 24 अन्य शहरों में भी शुरू करने की योजना बना रही है।
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है और इसके साथ ही बिक्री में भी धीरे-धीरे तेजी आई है। इसकी बड़ी वजह पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर हो जाना है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में दी जाने वाली सब्सिडी बढ़ा दी है। इस वजह से भी ईवी की चर्चा तेज हुई है। डेली कम्यूटर्स के लिए बैटरी से चलने वाले वाहन एक किफायती विकल्प हैं।
2 वेरिएंट्स में उपलब्ध
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार लुक वाली एक स्टाइलिश स्कूटर है। चेतक कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे पिछले साल लॉन्च किया था। इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक दो वेरिएंट में उपलब्ध है। एंट्री-लेवल Urbane (अर्बन) वेरिएंट और टॉप-एंड Premium (प्रीमियम) वेरिएंट। भारतीय बाजार में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला मुख्य रूप से TVS iQube और Ather 450X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से है।
बैटरी और स्पीड
इस ई-स्कूटर में एक 3.8kW का पावर और 4.1kW पीक पावर इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। स्कूटर में दिए गए खास ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की वजह से रियर व्हील्स को पावर मिलता है। चेतक ई-स्कूटर की 3kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है। फुल चार्जिंग के बाद यह स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर की रेंज और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। हालांकि यह रेंज अलग-अलग ड्राइविंग स्टाइल और रोड की स्थिति पर निर्भर करती है।
स्कूटर के बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे लगते हैं और फास्ट चार्जिंग सिस्टम की मदद से इसकी बैटरी सिर्फ एक घंटे में 25 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। बजाज के मुताबिक चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लाइफ 70,000 किलोमीटर या 7 वर्षों तक है। इस बैटरी पर कंपनी 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक की ही वारंटी दे रही है। बता दें कि यह वारंटी सिर्फ फर्स्ट रजिस्टर्ड ऑनर के लिए ही है। स्कूटर का इस्तेमाल कमर्शियल तौर पर किए जाने पर यह वारंटी योजना लागू नहीं होती है।
बुकिंग बंद करने से पहले बढ़ाई कीमत
बजाज ऑटो ने उच्च मांग के कारण 13 अप्रैल को बुकिंग शुरू होने के 48 घंटों के भीतर चेतक के लिए बुकिंग रोक दी थी। बता दें कि बुकिंग को बंद करने की घोषणा से पहले बजाज ऑटो ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी भी की थी। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के पिछली कीमत की तुलना में करीब 27,000 रुपये का इजाफा हुआ है। कीमत बढ़ोतरी के बाद अब इसकी पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 1,42,620 रुपये है। गौरतलब है कि इससे पहले इस स्कूटर की कीमत में मार्च 2021 में 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के Urbane ट्रिम की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 1,42,620 रुपये है। जबकि टॉप-एंड Premium की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 1.44 लाख रुपये है।