आप मिठाई खाने के शौकीन हैं। तीज-त्योहारों या मांगलिक अवसरों पर मुंह मीठा करने-कराने की परंपरा को मानते हैं तो सतर्क हो जाइए। शहर से लेकर गांव तक के मिठाई दुकानदार घटतौली कर आपको चूना लगा रहे हैं। कम तौलने के साथ ये महंगी मिठाई के दाम में वजनदार डिब्बों को शामिल कर रहे हैं। इस कलाबाजी में बड़ी दुकानें भी शामिल हैं। बीते दो माह में विधिक माप विज्ञान विभाग ने घटतौली के 17 मामलों में कार्रवाई की है, जिसमें मिठाई 11 दुकानें हैं। इन दुकानों में गोरखपुर की नामी दुकानें भी शामिल हैं।
जांच में हुआ खुलासा
मिठाई बेचने वाले बहुत से दुकानदार ग्राहकों के साथ धोखा कर रहे हैं। एक डिब्बे का अमूमन 100 ग्राम वजन होता है। इससे एक किलो मिठाई लेने पर ग्राहक को 900 ग्राम ही मिठाई मिल रही है। हाल में ही बेतियाहाता स्थित एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान पर विधिक माप विज्ञान विभाग ने इस तरह का मामला पकड़ा था। दुकानदार एक किलो का पैसा लेकर सिर्फ 904 ग्राम मिठाई दे रहे थे।
इसके अलावा शहर के बाहरी इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में सौ से लेकर दो सौ ग्राम तक मिठाई कम तौली जा रही है। विभाग ने पिछले एक साल में मिठाई के साथ डिब्बा तौलकर घटतौली के दो दर्जन मामले पकड़े हैं। विधिक माप विज्ञान विभाग के जिला प्रभारी अजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि मिठाई के साथ डिब्बे का वजन भी तौलते पकड़े जाने पर दो हजार से दस हजार रुपये जुर्माना है। डिब्बे के साथ मिठाई तौलने वाले दुकानदारों की ग्राहक शिकायत कर सकते हैं।