किसी से भी पूछा जाए कि देश की सबसे कठिन परीक्षा कौन-सी है, तो जवाब आएगा IAS. इस बात में कोई शक नहीं है, UPSC की सिविल सेवा परीक्षा देश ही नहीं दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक है. इसके वाबजूद हर साल देश के कोने-कोने से लाखों छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं. इनमें से कुछ ही ऐसे मेधावी होते हैं, जो सभी चरण क्लियर करते हुए मेरिट लिस्ट में भी नाम बना लेते हैं. वही, IAS अधिकारी बनते हैं और ब्यूरोक्रेसी का हिस्सा भी बनते हैं.
सवाल: किस देश के 20 हजार के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छप चुकी है? 
जवाब:  इंडोनेशिया ( 2008 के बाद से चलन में नहीं)
सवाल:  दुनिया का सबसे शक्तिशाली मैटेरियल, जो कागज से पतला और स्टील से मजबूत है. नाम बताइए? 
जवाब:  ग्राफीन 
सवाल:  दुनिया में सबसे ज्यादा पीने लायक पानी किस देश के पास है? 
जवाब:  ब्राजील
सवाल: वाट्सअप किस साल लॉन्च किया गया था? 
जवाब:  2009
सवाल: किस देश को ‘सूर्योंदय का देश’ कहा जाता है?
जवाब:  जापान
सवाल: GPS का  फुल फार्म क्या होता है?
जवाब:  ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम 
सवाल:  UPSC की स्थापना कब हुई थी? 
जवाब:   1 अक्टूबर 1926