देश में मौजूद तमाम प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां ज्यादा से ज्यादा माइलेज वाली बाइक मार्केट में उतार रही हैं। जिसके चलते इन माइलेज वाली बाइक्स की एक लंबी रेंज हमारे सामने मौजूद है।
अगर आप भी एक ऐसी ही माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं तो यहां जान सकते हैं उन टॉप 3 बाइकों के बारे में जो आपको एक लीटर पेट्रोल पर देंगी 100 किलोमीटर तक की माइलेज।
इसमें हमने चुना है बजाज, टीवीएस की बेस्ट सेलिंग बाइकों को जो कम कीमत में देती हैं ज्यादा माइलेज। तो देर न करते हुए जानते हैं इन तीनों बाइकों की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।
Bajaj CT100: बजाज की ये बाइक न सिर्फ कंपनी बल्कि भारत में माइलेज के मामले में नंबर एक बनी हुई है। इस बाइक में कंपनी ने दिया है सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।
यह इंजन 7.5 बीएचपी की पावर और 8.34 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है। जिसके साथ दिया गया है 4 स्पीड का गियरबॉक्स। इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल पर 104 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 43,954 रुपये है।
TVS Sport: टीवीएस की ये बाइक कंपनी की सबसे सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। इस बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 7.30 बीएचपी की पावर और 8.70 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 110.2 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 52,500 रुपये है।
Bajaj Platina: बजाज की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है प्लैटिना। इस बाइक को इसकी माइलेज को लेकर पसंद किया जाता है। इस बाइक में कंपनी ने दिया है सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 7.9 पीएस की पावर और 8.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 85 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 52,915 रुपये है।