पूजा यादव गुजरात कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। ये बेहद खूबसूरत हैं। लुक्स के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी मात देती हैं।

एमटेक करने के बाद पूजा यादव ने कनाड़ा और जर्मनी में जॉब किया।

पूजा यादव मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली हैं।

पिछले साल इन्हें गुजरात के बनासकांठा जिले के थराद में एएसपी के रूप में पहली पोस्टिंग मिली।

20 सितंबर 1988 को जन्मी पूजा यादव का बचपन हरियाणा में बीता।

पूजा यादव ने गोधरा की एसपी डॉ. लीना पाटिल के अंडर में अपनी ट्रेनिंग पूरी की।

पूजा यादव ने एमटेक की डिग्री प्राप्त कर रखी है।

पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए पूजा ने रिसेप्शनिस्ट का जॉब किया और बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया है।

देश के लिए कुछ करने की चाह लेकर पूजा विदेश से लौटीं।

यूपीएससी परीक्षा में दो बार के प्रयास में सफलता मिली।