दुनिया की अगर सबसे कठिन परीक्षाओं की बात करें, तो यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा नंबर दूसरे स्थान पर आती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस परीक्षा देने वालों की संख्या काफी अधिक है, जबकि पास होने का फीसदी काफी कम है. सीधे शब्दों में सक्सेस रेट काफी कम है. इसके वाबजूद भी हर साल लाखों अभ्यर्थी IAS बनने का सपना लेकर इसकी तैयारी में लग जाते हैं.
सवाल:  दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव क्या होता है? 
जवाब:   हॉर्स शू क्रैब ( Horseshoecrab)
सवाल:  दवाईयों के बीच बनी सीधी लाइन को क्या कहते हैं? 
जवाब:   डिबॉस्ड लाइन  ( Debossed Line)
सवाल:  भारत की राष्ट्रीय डिश कौन-सी है? 
जवाब:   खिचड़ी
सवाल:  किस देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाब:   नॉर्वे
सवाल:  किस देश के पास सबसे मिस वर्ल्ड हैं? 
जवाब:   भारत (6 विजेता)
सवाल: अकबर के बेटे का क्या नाम था? 
जवाब: सलीम, मुराद तथा दानियाल 
सवाल: भारत के पहले राष्ट्रपति का कौन थे?
जवाब:  डॉ.  राजेंद्र प्रसाद