भोजपुर के बिहिया से बिहटा तक जाने वाले राजकीय पथ एसएच 102 बनकर तैयार हो चुका है अगर आप भोजपुर जाना चाहते हैं तो आपका सफर और भी आरामदायक हो जाएगा यह सड़क भोजपुर जिला के एनएच 84 आरा बक्सर सड़क में से बिहिया से शुरू होकर जगदीशपुर चित्तौड़ बाजार उजवालिया मोड़ पिरो फतेहपुर कुरमुरी सिकरहटा मुक्ति बाजार गुजरते हुए एसएस 81 सकड्डी से सहार नरसीगंज सड़क पर स्थित बिहटा को जोड़ेगा।

सड़क की कुल लंबाई की बात करें तो इस तरह की कुल लंबाई 54.519 किलोमीटर बताई जा रही है इस तरह के बनने से एनएच 84 आरा बक्सर एनएच 30 मोहनिया आरा के साथ-साथ एनएच 12 आरा सासाराम और एनएच 81 ककड़ी नासरीगंज पथ को आपस में कनेक्टिविटी देगी।

इस सड़क को पिरो और नोनहरा रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी निर्माण कराया गया है जिस पर वाहनों का परिचालन सुचारू रूप से हो रहा है जगदीशपुर में स्थित वीर कुंवर सिंह के किले को देखने के लिए जाना आसान हो गया इस तरह का निर्माण बीएसआरडीसीएल के बिहार स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट टू के तहत एडीबी से आर्थिक मदद के माध्यम से किया गया है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.