आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आम लोगों की जिंदगी से जुड़े बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है। ये डाक्यूमेंट्स अगर के बार खो जाएं तो आपको दोबारा बनवाने में मुश्किल आ सकती है। इसीलिए इन दस्तावेजों को संभाकर रखना हम सब के लिए बहुत जरूरी हो जाता है। अगर आप अपने Aadhaar, PAN और Driving License या किसी अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट को को गुम या चोरी होने से बचाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं इसका खास तरीका।
आज के डिजिटल दौर में दस्तावेजों को सुरक्षित रखना आसान हो गया है। भारत सरकार ने भी इसमें हाथ बढ़ाते हुए एक खास ऐप लॉन्च किया हुआ है। इस ऐप का नाम डिजीलॉकर (DigiLocker) या डिजिटल लॉकर है। एक ऐप के जिसके जरिए आप अपने दस्तावेजों को सुरक्षित और सिक्योर रख सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ
DigiLocker पर कैसे बनाएं अकाउंट?
>> सबसे पहले digilocker.gov.in या digitallocker.gov.in पर जाएं।
>> इसके बाद दाईं ओर Sign Up पर क्लिक करें।
>> नया पेज ओपन होगा जहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
>> इसके बाद DigiLocker आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा जिसे दर्ज करें।
>> इसके बाद अपना यूजरनेम और पासवर्ड सेट करें।
>> अब आप DigiLocker का इस्तेमाल कर सकते हैं।
>> DigiLocker ऐप आप एंड्रॉइड के गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से डाउनलोड करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं।