IPL में बहुत जल्द दो नई टीमों की एंट्री होने जा रही है, ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग का मजा दोगुना होने जा रहा है. अगले साल दो नई टीमों को जोड़ा जाना तय है, जिससे IPL 10 टीमों का टूर्नामेंट बन जाएगा. अब IPL में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.
IPL का मजा होगा दोगुना
दुनियाभर की निगाहें IPL 2022 सीजन पर हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार BCCI IPL 14 के दूसरे चरण से पहले दो टीमों को शामिल करने में जुटा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में दो नई टीमों को जोड़ा जा सकता है. अन्य इंटरेस्टेड पार्टियों के पास कुछ संकेत भी हैं कि अंतिम कीमत क्या हो सकती है.
अहमदाबाद का नाम रेस में आगे
ऐसी चर्चा है कि अहमदाबाद एक फ्रेंचाइजी हो सकता है. हालांकि, नई फ्रेंचाइजी को लेने के बारे में अंतिम निर्णय लेने से पहले बोली की प्रक्रिया होगी. बीसीसीआई अगले साल मेगा नीलामी की तैयारी कर रहा है. इसमें तीन रिटेंशन होंगे और दो राइट टू मैच कार्ड खिलाड़ी होंगे. अन्य सभी खिलाड़ियों को नीलामी में उतारा जाएगा. अगर दो फ्रेंचाइजी को शामिल किया जाता है तो फिर मेगा नीलामी ही कराई जाएगी. बोर्ड फिलहाल इंतजार करना चाहता है.