इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या को लेकर सीएम नीतीश ने शुक्रवार को कहा कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा। एक-एक चीज की जांच चल रही है।
मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है। सीएम ने यह भी कहा कि बिहार अपराध के मामले में देश में 23वें नंबर पर है। जो अपराध करते हैं, उन्हें निश्चित रूप से पकड़ा जाता है।
पत्रकारों ने बिहार में अपराध से जुड़े सीएम नीतीश से एक के बाद एक कई सवाल किए। इस पर सीएम ने कहा, आप जंगलराज को भूल गए क्या?
मुख्यमंत्री ने राजद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2005 के पहले पति-पत्नी की राज में काफी हिंसा और अपराध होते थे। नीतीश ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें अगर किसी अपराध की जानकारी मिलती है तो डीजीपी को बताएं।
इसपर पत्रकारों ने कहा कि डीजीपी साहब फोन नहीं उठाते हैं।