ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेज़न (Amazon) पर डेली ऐप क्विज़ (Daily App Quiz) का नया एडिशन शुरू हो गया है. ऑनलाइन शॉपिंगa प्लेटफॉर्म Amazon आज अपने Quiz में अमेजन पे बैलेंस (Amazon Pay Balance) पर 5,000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है. ये क्विज़ अमेज़न के मोबाइल ऐप पर मौजूद है. जानकारी के लिए बता दें कि ये डेली क्विज़ हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होता है और रात 12 बजे तक चलता रहता है. क्विज़ में सामान्य ज्ञान (GK) और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं.
इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं. क्विज़ के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं. आज के क्विज के विजेता का नाम 22 जून को घोषित किया जाएगा.
उसे लकी ड्रा (lucky draw) के ज़रिए चुना जाएगा. हम यहां आज के क्विज के पांच सवालों और साथ ही उनके जवाब भी आपको बता रहे हैं. इसलिए जाइए खेलिए और जीतिए 5,000 Amazon Pay Balance.
सवाल 1: In 2021, Which High Court Became The First In India To Live Stream Judicial Proceedings On A YouTube Channel?
जवाब: Gujarat High Court.
सवाल 2: Jagdish Khattar, Who Recently Passed Away, Was The Managing Director Of Which Company From 1999 To 2007?
जवाब: Maruti Udyog Limited.
सवाल 3: In April 2021, Which Indian State Got Affected By Lunglei Forest Fire?
जवाब: Mizoram.
सवाल 4: Which Republic Declared Independence From This Country In 1948?
जवाब: Israel.
सवाल 5: He Is Famous For Writing Which Of The Following Best-Selling Books?
जवाब: A Brief History of Time.