बिहार में अब जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने ट्रेनों के परिचालन को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. बिहार में 5 जून यानी कि शनिवार से डेढ़ दर्जन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों के परिचालन का एलान कर दिया गया है.

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी  राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न रेल खंडों में पहले रद्द की जा चुकीं 24 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर बहाल किया जा रहा है. इनमें यूपी की 6 और बिहार की 18 ट्रेनें शामिल हैं.

पूर्व मध्य रेल के मुताबिक दो दर्जन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर से शुरू कर रहा है. रेलवे ने दरभंगा-हरनगर, झंझारपुर- दरभंगा, फतुहा-राजगीर, गया- किऊल, वैशाली-सोनपुर और सोनपुर-छपरा आदि पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने का एलान किया है. 

यहां देखिये ट्रेनों की पूरी लिस्ट – 

05591/05592 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)

05578/ 05579 झंझारपुर- दरभंगा डेमू (6 जून से अगले आदेश तक)

03230/03229 सहरसा-बड़हरा कोठी डेमू (5 जून से अगले आदेश तक)

03224/ 03223 फतुहा-राजगीर मेमू (5 जून से अगले आदेश तक)

03356/03355 गया- किऊल पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)

05519/05520 वैशाली-सोनपुर-वैशाली पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)

05247/05248 सोनपुर-छपरा मेमू (5 जून से अगले आदेश तक)

03368 सोनपुर- कटिहार मेमू पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक),

03367 कटिहार-सोनपुर मेमू (6 जून से अगले आदेश तक)

03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू ( 5 जून से अगले आदेश तक)

03315 कटिहार- समस्तीपुर मेमू ( 6 जून से अगले आदेश तक)

09238/ 09237 बड़हरा कोठी-बनमंखी डेमू (5 जून से अगले आदेश तक)

03641/03642 डीडीयू जंक्शन-दिलदार नगर स्पेशल पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)

03647/03748 दिलदार नगर-ताड़ीघाट पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.