छपरा में बीते 48 घंटे में चार ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें प्यार करने पर परिवार वालों ने लड़की को मार डाला है.
या फिर महिला को इतना परेशान किया गया कि उसने खुद आत्महत्या कर ली.
छपरा. हम खुद को चाहे जितना शिक्षित होने और तरक्की करने का दावा करें, लेकिन प्यार के मामले में आज भी हम बहुत पिछड़े हैं.
इतने पिछड़े की हमारे पुराने ख्याल प्यार करने वालों की जान ले लेते हैं. हाल के दिनों में छपरा में ऐसे कई मामले सामने हैं जब जमाना प्यार का दुश्मन बन गया और प्रेमियों को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी है.
पहला मामला मांझी थाना क्षेत्र का है जहां 9 जनवरी को डूमरी गांव में चंदन साह नामक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
चंदन का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने गांव के दबंग परिवार की बेटी से भागकर प्रेम विवाह किया था. चंदन की पत्नी के गर्भवती हुई तो वह वापस गांव लौट आया.
उसने सोचा कि अब मामला ठीक हो जाएगा, लेकिन लड़की के परिजनों को गुस्सा अब भी शांत नहीं हुआ था.
चंदन और उसकी पत्नी ज्योति देवी को गांव के दबंगों ने सरेआम पीटा, जिससे चंदन की मौत हो गई जबकि ज्योति की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.