बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सनी लियोनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। वह अपने फैंस के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी साझा करती रहती हैं। सनी लियोनी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बताती रहती हैं।
अब सनी लियोनी ने बताया है कि वह फोन में अपनी बातचीत को किस तरह से प्राइवेट रखती हैं। उन्होंने अपनी एक तस्वीर के जरिए यह बात बताई है। सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में सनी लियोनी पेड़ पर खड़ी दिखाई दे रही हैं।
तस्वीर में उन्होंने ब्लैक एंड ब्लू ड्रेस पहनी हुई है और आंखो पर गॉगल्स लगाया हुआ है। तस्वीर में सनी लियोनी अपना मोबाइल फोन चलाती हुई दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने बताया है कि कैसे वह अपने फोन की बातचीत को प्राइवेट रखती हैं। सनी लियोनी ने अपनी तस्वीर के पोस्ट में लिखा, ‘जब आप वह सब कुछ करते हैं यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई और आपकी बातचीत को न देख सके।’
https://www.instagram.com/p/CPhiayhjikq/?utm_source=ig_web_copy_link
सोशल मीडिया पर सनी लियोनी की यह तस्वीर और पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर उनकी तस्वीर की तारीफ भी कर रहे हैं। इससे पहले सनी लियोनी अपनी एक ड्रेस की वजह से चर्चा में थीं। वहीं सनी लियोनी इन दिनों काफी स्ट्रेस में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपने बच्चों के चलते काफी स्ट्रेस में हैं।
साभार – dainikjagran