Overview:
* पटनावालों मेट्रो ट्रेन सेवा के लिए हो जाएँ तैयार
* अगस्त महीने में पटना में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन
* इस जगह बनेगा पटना मेट्रो का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड स्टेशन
Patna Metro: पटनावासियों को अब बहुत जल्द ही पटना मेट्रो में सफ़र करने का मिलेगा मौका फ़िलहाल अभी जोर शोर से पटना मेट्रो का निर्माण कार्य बहुत ही तेजी से किया जा रहा है. जिससे उम्मीद है की 3 महीने के भीतर पटना में पटना मेट्रो का संचालन यात्रियों के लिए शुरू का दी जाएगी. पटना मेट्रो के निर्माण के साथ – साथ पटना में पटना जू के पास सबसे लंबा अंडरग्राउंड स्टेशन बनने जा रहा है. जिसकी गहराई 17 मीटर और लंबाई 355 मीटर होगी.
जानकारी के लिए आपको बता दे की बिहार की राजधानी पटना में पटना मेट्रो का निर्माण पटना के मलाही पकड़ी से न्यू आइएसबीटी तक किया जा रहा है. पटना मेट्रो के लिए पटना मेट्रो स्टेशन का निर्माण पटना चिड़ियाघर के पास सबसे लंबा भूमिगत (अंडरग्राउंड) स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. आपको बता दे की यह स्टेशन जमीन से लगभग 17 मीटर नीचे और 355 मीटर लंबा होगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अनुसार इस स्टेशन पर ट्रेन का ट्रैक बदलने के लिए क्रॉसओवर ट्रैक का निर्माण किया जाएगा.
वही पटना मेट्रो में रोज़ाना 1.41 लाख यात्री सफर इसी स्टेशन से कर सकेंगे जो अन्य स्टेशनो के मुकाबले सबसे ज्यादा होगा. जानकारी के मुताबिक पटना मेट्रो के लिए इस स्टेशन को दो मंजिला डिजाइन में तैयार किया जा रहा है. पहली मंजिल पर यात्रियों के लिए टिकट काउंटर, एस्केलेटर, लिफ्ट और दूसरी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. तो वहीं दूसरी मंजिल की बात करें तो वहां पर प्लेटफॉर्म होंगे, जहां से यात्री अप और डाउन दोनों लाइन की मेट्रो ट्रेन पकड़ सकेंगे. इसके आलावा इस स्टेशन पर 6 एस्केलेटर और 3 लिफ्ट लगाए जाएंगे.
Patna Metro: पटना मेट्रो के इस स्टेशन के दो प्रवेश द्वार होंगे – एक नेहरू पथ पर चिड़ियाघर के गेट नंबर-1 के पास और दूसरा सड़क के दूसरी तरफ. यात्री दोनों तरफ से स्टेशन में प्रवेश और बाहर निकल सकेंगे. इससे स्टेशन पर भीर भी नहीं लगेगी. इसके साथ ही इस स्टेशन के अंदर एक अंडरपास भी बनेगा जिससे लोग आसानी से दोनों प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकेंगे. इस स्टेशन की लंबाई पटना मेट्रो के अन्य स्टेशनों की तुलना में सबसे अधिक लंबाई इसी स्टेशन की है क्योंकि यहां क्रॉसओवर ट्रैक बनाया जा रहा है.
इसका फायदा यह होगा कि, यदि किसी तकनीकी कारण से एक लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित होती है, तो ट्रेन को दूसरी लाइन पर ले जाया जा सकेगा. क्योंकि इस क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई ज्यादा है इसलिए क्रॉसओवर को निर्माण के लिए इस स्टेशन को उपयुक्त जगह माना गया है. पटना में पटना मेट्रो की सेवा की संभावित तिथि इस साल 2025 के अगस्त महीने के 15 तारीख को रखा गया है. अनुमान है की इस दिन पटना में पटना मेट्रो की सेवा लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी. पटना में पटना मेट्रो की सेवा ट्रैफिक की समस्या को कम करेगी.