Overview:
* पटना में अचानक सोना - चांदी के दामों में हुई उलटफेर
* पटना में आज 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 1 लाख के पास
* चांदी की कीमत 1000 रुपये बढ़कर 108,000 रुपये प्रति किलो हुई
Gold-Silver Price: आज का दिन पटना में सोने – चाँदी खरीदने वाले लोगों के लिए थोड़ा निराशाजनक दिन है. क्योकिं आज के दिन पटना में सोना – चांदी के दामों में बढ़ोतरी हुई है जिस वजह से आज का दिन सोने – चाँदी खरीदने वाले ग्राहकों के बेड लक दिन है. आज राजधानी पटना के सर्फरा बाजार में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना के दामो में कल के अपेक्षा 200 रूपए की बढ़ोतरी हुई है. जबकि आज 1 किलोग्राम चाँदी की कीमत में कल के अपेक्षा 1000 रूपए की भारी बढ़ोतरी हुई है.
जानकारी के लिए आपको बता दे की पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता बनी हुई थी पिछले हप्ता तो सोने की कीमत में गिरावट भी दर्ज की गई थी जबकि चाँदी के दामों में स्थिरता पिछले कई दिनों से बनी हुई है मगर आज फिर से सोने – चाँदी के दामों ने अपनी तेज रफ्तार पकर ली है. आपको बता दे की आज पटना के सर्फरा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 200 रुपये बढ़कर 99,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. जबकि चांदी 1000 रुपये बढ़कर 108,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है.
Gold-Silver Price: आज के दिन पटना के सर्फरा बाजार में 24 कैरेट सोना 99,500 रूपये से बढ़कर 99,700 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रहा है. आज के दिन के कीमत के अनुसार अगर 24 कैरेट सोने की कीमत में जीएसटी जोड़ दिया जाए तो आज इसकी कीमत 102,691 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं आज पटना के सर्फरा बाजार में बिना जीएसटी जोड़े वाले 22 कैरेट सोना 92,700 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 75,800 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रहा है.
सोने के आलावा आज पटना के सर्फरा बाजार में चांदी की कीमत में भी बहुत बड़ा बदलाव हुआ है. आपको बता दे की कल पटना के सर्फरा बाजार में 1 किलोग्राम चाँदी 107,000 रूपये के भाव में बिक रही थी मगर आज यह चाँदी पटना के सर्फरा बाजार में कल से 1000 रूपए बढ़कर यानि 108,000 प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. अगर आज के चाँदी के दामों में अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए तो आज इसकी कीमत 111, 240 रूपये हो जाती है. पटना में आज हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 106 रुपए प्रति ग्राम हो रही है.