Overview:
* श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू होगा
* बिहार से सुल्तानगंज और देवघर जाना हुआ आसान
* बिहार के जमालपुर से सुल्तानगंज और देवघर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
Bihar Special Train: श्रावणी मेला के नाम तो कई सारे हिन्दुओं लोग भी पहली बार सुने होंगे जबकि बोल बम का नाम सभी हिन्दू लोग सुने होंगे. श्रावणी मेला का मतलब बोलबम मेला यानि की भगवान शिव का मेला होता है. श्रावणी मेला विशेष रूप से झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में ज्योतिर्लिंग को समर्पित एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिंदू का त्योहार है. श्रावणी मेला एक महीने तक चलने वाली मेला है. जिसमें कई सारे हिन्दुओं भक्त सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ मंदिर तक जल लाकर उस मंदिर में चढ़ाते है. इसी को मूल रूप से श्रावणी मेला कहा जाता है.
श्रावणी मेला इस बार 11 जुलाई से शुरू होगा. मेला का समय नजदीक आ जाने से पहले सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन और देवघर स्टेशन पर काफी संख्या में फिर बढ़ जाती है. ज़्यदातर बिहार के लोग वहां पहुंचते है. इसलिए भारतीय रेलवे बिहार के जमालपुर स्टेशन से सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन और देवघर स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. आपको बता दे की यह स्पेशल ट्रेन पुरे 1 महीने यानि जब तक श्रावणी मेला रहेगा तब तक यह स्पेशल ट्रेन चलेगी. श्रावणी मेला को विश्व का सबसे प्रसिद्ध मेला भी माना जाता है.
बिहार के जमालपुर से सुल्तानगंज के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन का नाम जमालपुर-सुल्तानगंज श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन है. जिसकी ट्रेन संख्या 03480 है जो 11.07.2025 से 09.08.2025 तक हर दिन जमालपुर स्टेशन से 09:05 बजे निकलेगी और उसी दिन 10:45 बजे सुल्तानगंज स्टेशन पहुंचेगी फिर उधर से वापसी में आने वाली सुल्तानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 03479 जोसुल्तानगंज से 11:15 बजे निकलेगी और उसी दिन 12:40 बजे बिहार के जमालपुर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन जमालपुर और सुल्तानगंज के बीच मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेगी.
बिहार के जमालपुर से देवघर के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन का नाम जमालपुर–देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन है. जिसकी ट्रेन संख्या 03442 है जो 13.07.2025 से लेकर 10.08.2025 के बीच सप्ताह में प्रत्येक रविवार के दिन जमालपुर स्टेशन से 05:10 बजे बजे खुलेगी और उसी दिन 10:10 बजे देवघर स्टेशन पहुंचेगी फिर उधर से वापसी में आने वाली देवघर – जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 03441 जो देवघर से 15:45 बजे निकलेगी और उसी दिन 22:05 बजे जमालपुर स्टेशन पहुंचेगी.