Green Field Expressway Rohtas: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी 30 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ जरुरी काम के लिए बिहार के रोहतास जिले में आ रहे है. इस मौके पर नरेंद्र मोदी बिक्रमगंज में सासाराम से पटना को जोड़ने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे NH-119 A का शिलान्यास करेंगे जिससे अब बिहार के लोगों को पटना से सासाराम का सफ़र सिर्फ डेढ़ घंटे में ही पूरा हो जायेगा.
हालाकिं अभी इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण ना होने से पटना से सासाराम का सफर पूरा करने में लगभग तीन घंटे का समय लगते है. आपको बता दे की बिहार में इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण सासाराम के सुअरा गांव से शुरू होकर पटना जिले के सादीसोपुर तक की जाएगी. बिहार में बनने जा रहे इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कुल 120.1 किलोमीटर की लंबाई में किया जायेगा.
जानकारी के लिए आपको बता दे की इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण दो चरणों में किया जायेगा. पहला चरण में सुअरा से भोजपुर के असनी गांव तक 74 किलोमीटर की लंबाई में इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जायेगा वही दूसरा चरण में पटना के सादीसोपुर से असनी तक 46 किलोमीटर की लंबाई में किया जायेगा. वही यह एक्सप्रेस-वे रोहतास जिले के चार प्रखंडों के कुल 28 मौजा के 35 गांवों से होकर गुजरेगा.
जिसमें काराकाट प्रखंड के जिन मौजा से यह सड़क निकलेगी उसमें सोनवर्षा, कौपा, भरथडीह, कुशी, किरहीं, पड़सर, हटिया, बुढ़वल, गोडारी, तेनुआ, सुकहरा, डिहरी और बाराडीह गावं शामिल है. वहीं नासरीगंज प्रखंड के मौना, बाराडीह, पानापुर और डिहरी गांव भी इस रूट में शामिल है एवं राजपुर प्रखंड में धोबड़ीहां, तरांव, उगरा, नावाडीह, तेतराढ़, कैथी, बिसेनीकलां, कर्माही और बलगांव गांव शामिल हैं.
जबकि डेहरी प्रखंड का सखरा गांव और सासाराम का सुअरा गावं भी इस एक्सप्रेसवे का हिस्सा में शामिल है. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में होने वाले टोटल खर्च के बारे में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मोहम्मद जफर हसन ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर कुल 3,712.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसमें से 718.97 करोड़ भूमि अधिग्रहण पर और 2,989.08 करोड़ सड़क निर्माण पर खर्च किया जायेगा.