बिहार से बंगाल आने जाने वाले लोगों के लिए यह खबर बहुत ही काम की खबर है. जी हां दोस्तों आपको बता दे की केंद्र सरकार के द्वारा हाल ही में बिहार राज्य को एक बड़ी सौगात मिली है. इस बड़ी सौगात में बिहार राज्य को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे की स्विकृति मिली है. बिहार में रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो जाने से बिहार से बंगाल आने जाने वाले लोगों को काफी आसान सुविधा के साथ समय की बड़ी बचत हो जाएगी.
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे का निर्माण 54 हजार करोड़ रूपए की टोटल खर्च से किया जायेगा. इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण बिहार के रक्सौल से लेकर पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट के बिच 650 से 719 किलोमीटर के लम्बाई के बीच में किया जायेगा. खबरों के अनुसार रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे का साल 2028 तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है. हालाकिं स्विकृति मिलने से अब इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे बिहार के पूर्वी चंपारण के रक्सौल से शुरू होकर बिहार के शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर और जमुई होते हुए झारखंड के देवघर, दुमका और जामताड़ा जिलों से गुजरते हुए पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट तक पहुंचेगा. रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे बिहार के कुल 8 जिलों से होकर गुजरेगी और साथ ही बिहार में इस एक्सप्रेसवे का मार्ग कुल मिलाकर लगभग 70 किलोमीटर तक फैला होगा.
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे बिहार के आलावा भी देश के दो और महत्वपूर्व राज्यों झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई शहरों को आपस में जोड़ेगा. रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे के निर्माण हो जाने से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच की कनेक्टिविटी आपस में बेहतर हो जाएगी और साथ में बिहार से झारखंड और पश्चिम बंगाल आने जाने में भी काफी समय की बड़ी बचत हो जाएगी. जानकारी के लिए आपको बता दे की इस एक्सप्रेसवे के निर्माण हो जाने के बाद रक्सौल से हल्दिया की सफ़र महज 13 घंटे में पूरी की जा सकेगी.