बिहार से बहुत से क्षत्रों से अब राजधानी पटना जाना आसान हो जाएगा. क्योंकि परिचालन हो रहें स्पेशल ट्रेनों के अवधि में विस्तार हुआ है. दोस्तों रेलवे ने 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को 1 फरवरी से 31 मार्च तक चलाने का फैसला किया है.
ध्यान देंने वाली बात यह है की 13 जोड़ी ट्रेनों का समय, ठहराव और रूट पहले जैसा ही रहेगा. ट्रेन नंबर 05232/05231 पूर्णिया कोर्ट- बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है. जोकि अब यह स्पेशल ट्रेन 01 फरवरी से 31 मार्च तक हर दिन चलेगी.
आपको बता दे की ट्रेन नंबर 05552/05551 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि हुई है. बदले हुए अवधि के साथ अब यह स्पेशल ट्रेन 01 फरवरी से 31 मार्च तक हर दिन चलने वाली है. इसके अलावा भी कई ट्रेन है.