बिहारवासियों का सफर अब और भी सुहाना होने वाला है. क्योंकि राजधानी पटना में यातायात के एक और साधन उपलब्ध होने जा रहे हैं. दोस्तों पटना में वाटर मेट्रो चलाने की तैयारी चल रही है. और पटना के गंगा तट पर कई मेट्रो स्टेशन का निर्माण होने वाला है.
आपको बता दे की दानापुर से फतुहा तक लोगों का सफर चंद मिनटों में पूरा होगा. दोस्तों इसके लिए खास तरह के स्पीट बोट का उपयोग होगा. देश भर में यह पटना के अलावा कई शहरों में वाटर मेट्रो चलाए जाने की तैयारी है. इनमें अहमदाबाद, सूरत, मंगलुरु, अयोध्या, धुबरी, गोवा, कोल्लम, कोलकाता, पटना, प्रयागराज, जैसे शहर शामिल है.
बताया जा रहा है की कोच्चि वाटर मेट्रो की सफलता के बाद अब देश भर में 18 स्थानों पर यह सुविधा मुहैया कराने की तैयारी है. अभी नदियों, झीलों और तटीय क्षेत्रों में जल मेट्रो सेवा स्थापित करने की संभावना पर चर्चा हो रही है.