बिहार में गंगा नदी पर निर्माण हो रहें कच्ची दरगाह-बिदुपुर केबल पुल इस साल यानी 2025 के अंत तक शुरु हो जाएगी. इसके निर्माण हो जाने से बिहार के कई जिलों के बीच सफर करने की दूरी बहुत कम हो जाएगी. और लोगों को राहत भी मिलेगी.
आपको बता दे की कच्ची दरगाह-बिदुपुर केबल पुल बिहार की राजधानी पटना, वैशाली को जोड़ते हुए झारखंड से नेपाल सीमा तक जाती है. इसका मतलब है की पटना के व्यस्त पुलों पर होने वाले भारी ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी.
दोस्तों बिहार में बन रहें इस पुल का निर्माण 4988 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. बिहार का कच्ची दरगाह-बिदुपुर केबल पुल 67 पायों पर खड़ा होगा इसके अलावा यह पुल गंगा के वाटर लेवल से 13 मीटर ऊंचा रहेगा.