बिहार में मौजूदा समय में चार एनएच का लगभग 262 किमी लंबाई में बनाने की प्रक्रिया चल रही है.इसके बन जाने से पटना, औरंगाबाद, सीवान, सीतामढ़ी, मुंगेर और जमुई सहित आधा दर्जन जिले में आवागमन बेहतर हो जाएगी.
आपको बता दे की इन चार में से दो एनएच की निर्माण प्रक्रिया शुरू करने के लिए उसके अलाइनमेंट को मंजूरी का इंतजार है. दोस्तों इन सभी सड़कों में एनएच-139 पटना-औरंगाबाद और एनएच-227ए सीवान-मशरख का नाम शामिल हैं.
इसके अलावा सीतामढ़ी जिले में एनएच-122ए विश्वनाथपुर चौक से खरका बसंत और एनएच 333 मुंगेर जिले के बरियारपुर-जमुई जिले के लक्ष्मीपुर-झाझा-चकाई के माधोपुर बिशनपुर तक सड़क को निर्माण करने की मंजूरी मिल गई है.