यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बहुत से ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है. कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज जंक्शन दिल्ली के रूट से धनबाद और जम्मूतवी के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन अब कुछ महीने और चलेगी.
ट्रेन नंबर 03309 और 03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि को बढ़ाते हुए अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जनवरी तक कर दिया गया है. वही ट्रेन नंबर 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 28 जनवरी तक चलेगी.
जोकि यह ट्रेन हर सप्ताह मंगलवार व शनिवार को धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलेगी. ट्रेन नंबर 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 29 जनवरी 2025 तक चलेगी और ये सप्ताह के हर बुधवार व रविवार को जम्मूतवी से धनबाद के लिए चलेगी.