बिहार में एक और फोरलेन सड़क बनने जा रही है. दोस्तों भागलपुर-भलजोर यानी की हंसडीहा एनएच-133ई फोरलेन का निर्माण होना है. इसको बनाने को लेकर 18 दिसंबर को एजेंसी के चयन के लिए निविदा खुलने वाली है.
सबसे खास बात यह है की फोरलेन सड़क निर्माण कार्य शुरू होने तक जर्जर हो चुकी भागलपुर-भलजोर यानी की हंसडीहा एनएच-133ई सड़क की मरम्मत कर चलने लायक बना दिया जाएगा. इसके मेंटेनेंस के लिए एजेंसी का चयन किया जाएगा.
आपको बता दे की इसके मेंटेनेंस का काम दो हिस्सों में होने वाला है. जिसमे 73 लाख रुपये खर्च होने वाला है. इसके अलावा भागलपुर बाईपास से जगदीशपुर तक यानी की किमी 05 से किमी 16 तक के लिए 22.56 लाख रुपए खर्च होने वाला है.