अगर आप भी दक्षिण भारत से बिहार आने की सोच रहें है तो यह आपके लिए काम की खबर है क्योंकि दक्षिण भारत से बिहार के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलने वाली है. जो की यह ट्रेन कोच्चेवली से बरौनी और दूसरी कोयंबटूर से दानापुर के लिए चलेगी.
आपको बता दे की बरौनी से कोच्चुवेली के लिए वापस आने के लिए स्पेशल ट्रेन 23 जुलाई को रात 11.30 बजे बरौनी से चलने वाली है और 25 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे कोच्चुवेली पहुँचेगी. इस ट्रेन का नंबर 06092 रहने वाला है. यह ट्रेन कोल्लम, कायमकुल्लम, मवेलीकारा, चेंगन्नुर जैसे बहुत से स्टेशनों पर रुकेगी.
दोस्तों ट्रेन नंबर 06185 कोयंबटूर से दानापुर के लिए 21 जुलाई को रात 11.30 बजे चलेगी और यह ट्रेन अगले दिन रात 12.05 बजे दानापुर पहुँचेगी. जो की यह ट्रेन त्रिप्पूर, ईरोड, सलेम, जोलारपेट्टी, काटपडी, जहानाबाद और पटना जंक्शन जैसे रेलवे जंक्शन पर रुकने वाली है.
वही दूसरी स्पेशल ट्रेन जिसका ट्रेन नंबर 06091 है वो कोच्चेवली से बरौनी के लिए 20 जुलाई को सुबह 8.00 बजे चलेगी और 22 जुलाई को दोपहर 2.30 बजे बरौनी पहुँचेगी.