दोस्तों जैसे ही सावन आता है. विश्व प्रसिद्ध बाबाधाम में श्रावणी मेले की तैयारी भी शुरू हो जाती है. सावन के महीने में देश भर से शिवभक्त बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए देवघर आते हैं. जो की शिवभक्तों के लिए रेलवे भी विशेष तैयारी करता है.
आपको बता दे की रेलवे जसीडीह, बैद्यनाथधाम, देवघर और बासुकीनाथ धाम स्टेशन पर आने वाले कांवरियों को सभी सुविधाएं देने के लिए हमेशा आगे रहता है. जो की भारतीय रेलवे की तरफ से दर्जनों स्पेशल ट्रेनें चलाई जातीं हैं.
स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई से 31 जुलाई तक हर दिन मोकामा एवं जसीडीह स्टेशन के बीच चलेंगी. ट्रेन नंबर 03206 मोकामा-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 5 जुलाई से 31 जुलाई तक हर दिन मोकामा से 09:15 बजे चलेगी और 11:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी.