अगर आप भी रांची से दिल्ली, मुंबई, बिहार और बंगाल समेत कई राज्यों में सफर करने वाले है तो यह आपके लिए काम की खबर है. जो की रेलवे ने इन राज्यों की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सुविधा बढ़ाने का फैसला किया है. जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
आपको बता दे की रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनों के कोच संयोजन में बदलवा किया जायेगा. इन ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. यह व्यवस्था अलग-अलग डेट में होगी. यानी की इसकी सुविधा अलग अलग दिनों में मिलेगी.
दोस्तों राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा की भागलपुर-वनांचल एक्सप्रेस में 20 जुलाई से एलएचबी कोच लगने वाला है. इइसको लेकर उन्होंने कहा की रेलवे ने पत्र जारी कर दिया है. श्री ओझा ने इस बात को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है.