बिहार के रेल यात्रियों के लिए यह बहुत ही ख़ुशी की खबर है क्योंकि समस्तीपुर से दुर्ग और मऊ से हटिया के लिए एक-एक वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का इंडियन रेलवे की तरफ से निर्णय लिया गया है. जिससे रेल यात्रियों की यात्रा और बढ़िया हो सकेगी.
दोस्तों ट्रेन नंबर 05599 समस्तीपुर-दुर्ग वन वे स्पेशल 15 जुलाई को समस्तीपुर जंक्शन से 17.00 बजे चलेगी जो मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-वाराणसी-प्रयागराज -कटनी-रायपुर जैसे स्टेशन पर ठहरते हुए अगले दिन 21.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी.
आपको बता दे की ऐसे ही ट्रेन नंबर 05182 मऊ-हटिया वन वे स्पेशल 15 जुलाई को मऊ जंक्शन से 17.15 बजे चलेगी जो हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर- बरौनी-जसीडीह-चितरंजन-धनाबाद पर रुकते हुए अगले दिन 14.30 बजे हटिया पहुंचेगी.