भोजपुरी इंडस्ट्री में वैसे तो कई गाने आए दिन सुपरहिट (Superhit Bhojpuri Songs) होते रहते हैं लेकिन कुछ गाने कई सालों तक के लिए जुबान पर चढ़ जाते हैं. इन गानों को दस साल के बाद भी उसी जोश और उत्साह से सुना जाता है. इसी में से एक पवन सिंह (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का गाना ‘छलकता हमरो जवनिया ए राजा’ (Chhalkata Hamro Jawaniya Ae Raja) शामिल है. इस गाने को वैसे ही यूट्यूब (Youtube) पर अभी तक कई करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. इस बीच अब लॉकडाउन में एक बार फिर ये वायरल हो रहा है.

इस गाने में काजल राघवानी, पवन सिंह (Kajal Raghwani Pawan Singh Song) के साथ पूरे देसी अंदाज में रोमांस करती नजर आई हैं. ये डांस वीडियो यूट्यब पर सालों से छाया है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) ने अपने यूट्यूब पर रिलीज किया था, जिसे अबतक 38 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस सदाबहार गाने को ‘भोजपुरिया राजा’ फिल्म के लिए शूट किया गया था. इसके प्रोड्यसर सुधीर सिंह हैं. गाने के डांस स्टेप्स को डायरेक्ट किया है रामदेवन ने. गाने को कई सालों से सुना जा रहा है. अब जब लॉकडाउन में फिर से गाना वायरल हो रहा है तो आगे कई रिकार्ड्स टूटने की उम्मीद बंध गई है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.