राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के पोलिया टीकाकरण से कोरोना वैक्सीन की तुलना करने के बयान की आलोचना की है। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह तुलना कर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव हंसुली के विवाह में खुरपी का गीत गा रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कोरोना के मुफ्त टीकाकरण का अभियान चला रही है, लेकिन विपक्ष केवल मनोबल गिराने में लगा है। 

केंद्र सरकार ने बनाया कीर्तिमान

सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 114 दिन में 17 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगवाकर सबसे तेज टीकाकरण का कीर्तिमान बनाया है। ऐसा करने में चीन को 119 दिन और अमेरिका को 115 दिन लगे थे। इस पर संतुष्ट होने के बजाय लालू खुद अपनी पीठ थपथपाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की मदद से 12 करोड़ बच्चों के पोलियो टीकाकरण के आंकड़े पेश कर रहे हैं। पोलियो का टीका बनाने में दुनिया को 50 साल लगे थे जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक साल के भीतर कोरोना महामारी से बचाव के लिए दो स्वदेशी टीके बना लिए हैं।

पोलियो टीका बनाने में दुनिया का 50 साल लगे

सुशील मोदी ने कहा कि पोलियो का टीका बनाने में दुनिया को 50 साल लगे थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते भारत ने एक साल के भीतर कोरोना जैसी अप्रत्याशित महामारी से बचाव के दो स्वदेशी टीके बना लिए। केंद्र सरकार ने महामारी से निपटने के लिए 2021-22 के आम बजट में 3500 करोड़ का प्रावधान किया। इससे 50 करोड़ लोगों को मुफ्त टीका लगेगा। 

साभार – dainikjagran

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.