कोरोना के इस बुरे दौर में अगर कुछ अच्छा हो रहा है तो वे ये देखना कि इंसानियत आज भी ज़िंदा है. बहुत से लोग इस मुश्किल दौर में अपने अपने स्तर से अन्य लोगों की मदद कर रहे हैं. कई नामी हस्तियां भी अपने रुतबे और धन का प्रयोग करते हुए लोगों की मदद कर रही हैं. इसी लिस्ट में एक नेता का नाम भी जुड़ गया. यह नेता हैं शिवसेना के विधायक संतोष बांगर. संतोष बांगर ने लोगों की जान बचाने में अपनी ज़िंदगी भर की जमा पूंजी लगा दी है.
संतोष बांगर महाराष्ट्र के हिंगोली जिले की कलमनुरी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के विधायक हैं. कोरोना संक्रमितों के लिए जरूरी बताए जाने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए संतोष बांगर ने अपनी 90 लाख रुपए की एफडी तुड़वा दी है. इन्होंने एक प्राइवेट वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूटर को 90 लाख रुपए दिए हैं.
संतोष अपने इस नेक काम की शुरुआत पहले ही कर चुके हैं, इन्होंने अपने खर्चे पर 500 इंजेक्शन जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाए हैं. लेकिन संतोष ने जब देखा कि कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और उनके इंजेक्शन खत्म हो गए हैं तब इन्होंने इंजेक्शन बनाने वाली कंपनी से 10 हजार इंजेक्शन बनाने की बात की. कंपनी ने इतनी संख्या में इंजेक्शन बनाने के लिए संतोष को करीब डेढ़ करोड़ रुपये जमा करने को कहा.
इस संकट की घड़ी में ऐसे बहुत से मदद करने वाले हैं जो तन मन धन से लोगों की सेवा कर रहे हैं लेकिन संतोष बांगर जैसे मददगार की मिसाल बहुत कम देखने को मिलती है. दरअसल संतोष बांगर ने 2019 के चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 92 लाख रुपए की बताई थी. यह उनकी एफडी में जमा रकम थी.
इस विकट परिस्थिति में संतोष ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए अपनी एफडी तोड़ दी तथा इसमें से 90 लाख रुपये मरीजों के नाम करते हुए उस कंपनी को एडवांस में दे दिए जो कोरोना संक्रमितों के लिए इंजेक्शन बनाती है.