रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायण’ में सीता बनीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया का जन्म 29 अप्रैल 1965 को मुंबई में हुआ। दीपिका का रुझान शुरुआत से अभिनय के क्षेत्र में था। वो अपने स्कूल में होने वाले नाटकों में हिस्सा लिया करती थीं। 1983 में उन्होंने फिल्म ‘सुन मेरी लैला’ से करियर की शुरुआत की। 1985 में दीपिका ने पहला टीवी सीरियल ‘दादा दादी की कहानियां’ की। इसके अलावा उन्होंने ‘विक्रम बेताल’ में शानदार काम किया।
ऐसे हुआ था सेलेक्शन
1987 में रामानंद सागर ने दीपिका को ‘रामायण’ में सीता के रोल के लिए चुना। ये किरदार उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ। हालांकि दीपिका का स्क्रीन टेस्ट इतना भी आसान नहीं था। लगभग 25 कलाकारों के साथ उन्होंने ऑडिशन दिया था जबकि वो रामानंद सागर के साथ कई सीरियल में काम कर चुकी थीं।
https://www.instagram.com/p/CK0c_UGJMCc/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
तीन-चार राउंड के बाद चुनी गईं
‘द कपिल शर्मा शो’ में दीपिका ने बताया था कि ‘मैं पहले से ही रामानंद सागर के साथ काम कर रही थी। मुझे पता चला कि “रामायण” के लिए स्क्रीन टेस्ट हो रहे हैं लेकिन मैंने कहा कि मैं तो पहले ही सागर आर्ट्स के साथ काम कर रही हूं। दिन भर रानी के ड्रेस में घूमती रहती हूं तो स्क्रीन टेस्ट की क्या जरूरत लेकिन रामानंद सागर ने उनका भी स्क्रीन टेस्ट लिया। आखिरकार तीन-चार राउंड के बाद उनका सेलेक्शन हुआ।’
https://www.instagram.com/p/CNrrwGPJRnf/?utm_source=ig_web_copy_link
पूजा करने लगे थे लोग
‘रामायण’ के बाद दीपिका की किस्मत बदल गई। 90 के दशक में जब यह सीरियल प्रसारित होता था तो सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था। दीपिका इतनी लोकप्रिय हो गईं कि उस वक्त वो जहां कहीं भी जातीं लोग उन्हें सीता का रूप मानकर पूजा करने लगते थे। उनके पैर छूते थे। लोग उन पर आस्था जताते थे।
https://www.instagram.com/p/CFjWJuypDnH/?utm_source=ig_web_copy_link
बिजनेसमैन से शादी
दीपिका ने कॉस्मेटिक्स के एक बड़े बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी की। दंपति के दो बेटियां निधि और जूही हुईं। दीपिका भी अपने पति के बिजनेस में हाथ बंटाती हैं।
https://www.instagram.com/p/CDFtbVhJrqe/?utm_source=ig_web_copy_link