कोरोना की दूसरी लहर वैसे तो सभी को अपनी चपटे में ले रही है। इस वायरस से सिर्फ अच्छे-अच्छे फिटनेस फ्रीक और खिलाड़ी भी संक्रमित होने से नहीं बच सके। हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। एक हफ्ते में 22 लाख से ज्यादा लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं और हजारों की मौत हो चुकी है। एक्सपर्ट के मुताबिक, जिनका इम्यून सिस्टम मजबूत है सिर्फ वही लोग कोविड से सुरक्षित रह सकते हैं।
इसी बीच CSIR (Council of Scientific and Industrial Research) की एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि धूम्रपान करने वालों (Smokers), शाकाहारी भोजन करने वालों (Vegetarians) और ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों पर कोरोना वायरस का बहुत कम खतरा है।
वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने देश के अलग-अलग हिस्सों में सीरो सर्वे किया है जिसमें कोविड-19 SARS-CoV-2 के खिलाफ एंटीबॉडीज की मौजूदगी, संक्रमण के संभावित जोखिमों का पता लगाने और वायरस को बेअसर करने की क्षमता के बारे में पता लगाया गया है। यह स्टडी 140 से अधिक वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स ने मिलकर की है।
काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने अपनी 40 से अधिक लैब्स में काम करने वाले 10,427 एडल्ट्स और उनके फैमिली मेंबर्स पर किया है। सर्वे में पता चला है कि स्मोकर्स और वेजिटेरियन लोगों में कम सीरो पॉजिटिविटी (Sero-positivity) पाई गई है, जिससे साफ जाहिर है ऐसे लोग कोविड की चपेट में बहुत कम आते हैं। स्टडी में यह भी पाया गया कि ओ ब्लड ग्रुप (O blood group) वालों पर इस महामारी का प्रभाव बहुत कम रहता है जबकि B और AB ब्लड ग्रुप वालों को कोविड का ज्यादा खतरा है।
शोध के अनुसार, स्मोंकिंग की वजह से म्युकस यानी बलगम का प्रोडक्शन अधिक मात्रा में होता है जिससे कोविड से बच सकते हैं। लेकिन सर्वे आने के बाद अगर सिगरेट पीने वाले ये सोच रहे हैं कि कोविड से बचाव के लिए वे इसकी लत को और बढा सकते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। शोधकर्ताओं ने लोगों को ये भी आगाह किया है कि कोरोना वायरस संकमण पर धूम्रपान व निकोटिन (Nicotine) के प्रभाव को समझने के लिए अभी और अधिक स्टडी की जरूरत है।
शोध में कहा गया है कि, ‘धूम्रपान सेहत के लिए बेहद हानिकारक माना जाता है और यह कई बीमारियों से जुड़ा होता है और अध्ययन के परिणामों को इसको बढ़ावा देने वाला नहीं माना जाना चाहिए, खासकर यह जानकर कि यह संबंध अभी पूरी तरह स्थापित नहीं हुआ है।’
स्टडी में पता चला है कि फाइबर युक्त शाकाहारी भोजन (Vegetarian Food) रेशों से भरपूर होता है जो कोविड-19 के खिलाफ इम्यूनिटी बूस्ट करने के गुण रखता है। शाकाहार में आंतों में मौजूद सूक्ष्म कीटाणुओं का रूप परिवर्तित कर सूजन रोधी विशेषताएं होती हैं। यह आंतों में पाए जाने वाले माइक्रोबायोटा की वजह से होता है।
धूम्रपान करने को लेकर अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने भी हाल ही में शोध किया है। CDC का ताजा शोध अमेरिका में 7000 कोरोना पॉजिटिव लोगों पर अध्ययन किया गया है जिसमें महज 1.3 फीसदी ही लोग सिगरेट पीने वाले निकले। वहीं यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने भी ब्रिटेन, चीन, फ्रांस और अमेरिका के करीब 28 शोध पत्रों का अध्ययन किया है। उसमें भी यही बात सामने आई है कि अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों में सिगरेट पीने वाले लोगों की संख्या बेहद कम है।
वहीं दूसरी ओर सरकार के हवाले से CSIR ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक पोस्ट रिट्वीट कर इस बात को खारिज कर दिया है कि शाकाहारी भोजन करने वालों और धूम्रपान करने वालों को कोविड का कम खतरा है। इस खबर का पी.बी.एन.एस (Prasar Bharati News Services) ने फैक्ट चेक किया और बताया कि वर्तमान में, सीरोलॉजिकल अध्ययनों के आधार पर ऐसा कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है कि शाकाहारी भोजन और धूम्रपान से COVID19 से सुरक्षा मिल सकता है।
input – NBT