आज चैत्र पूर्णिमा दिन मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 को है। चैत्र पूर्णिमा के दिन अंजनी पुत्र और राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। हनुमान जयंती हर वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को आती है। हनुमान भक्‍तों के लिए हनुमान जयंती का दिन बेहद खास होता है। इस दिन हनुमान भक्त  संकटमोचन हनुमान को प्रसन्‍न करने के लिए पूरे दिन उपवास रखकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।

मान्यता है कि कलियुग में बजरंगबली ही एकमात्र भगवान है जो अपने भक्तों की परेशानियां दूर करने और मुराद पूरी करने के लिए इस धरती पर विराजमान हैं। इस दिन लोग अपने प्रियजनों व दोस्तों को हनुमान जयंती की बधाई देते हैं। आप भी इन शानदार मैसेज से हनुमान जयंती की शुभकामनाएं अपनों को भेज सकते हैं।

Also read: Haryana Weather: हरियाणा में अगले 3 दिनों तक आंधी – तूफान के साथ होगी मुश्लाधार बारिश, जाने हरियाण में आज कैसा है मौसम

Also read: Special Train News: झारखंड को मिली एक और नई स्पेशल ट्रेन की सौगात, झारखंड से राजस्थान आना जाना होगा आसान, जाने शेडुअल…

1. राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं
हनुमान जयंती की सभी भक्तों को प्रणाम

happy hanuman jayanti 2019

2. करो कृपा मुझ पर ऐ हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

hanuman jayanti 2019

3. भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जयंती

4. बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

5. हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हैप्पी हनुमान जयंती 2021

6. अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन,
दुःख-भंजन निरंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन।
Happy Hanuman Jayanti 2021

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.