छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का जिक्र आते ही जेहन में सबसे पहला ख्याल नक्सलवाद का आता है। एनकाउंटर और शहादत की खबरें याद आने लगती हैं, मगर इस बार दंतेवाड़ा से ऐसी खबर आई, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया और मन में उस महिला पुलिस अफसर के प्रति सम्मान बढ़ा दिया, जो इन दिनों पांच माह की गर्भवती होने के बावजूद सड़कों पर अपनी ड्यूटी दे रही हैं।
शिल्पा साहू, डीएसपी दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ महामारी के दौर में कोरोना वॉरियर की भूमिका निभा रहीं इस महिला पुलिस अधिकारी का नाम शिल्पा साहू हैं, जो इन दिनों छत्तीसगढ़ पुलिस में बतौर डीएसपी दंतेवाड़ा में पोस्टेड हैं। शिल्पा साहू अक्सर अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इनका नक्सली ऑपरेशन में हिस्सा लेना भी चर्चा का विषय रहा था।
डीएसपी शिल्पा साहू बताती हैं कि वे पांच माह की गर्भवती हैं, मगर इस वक्त पूरा देश मुश्किल में है। हर कोई परेशान है। साथ ही लोगों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक करने और कोरोना की दूसरी लहर में लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाना महत्वपूर्ण है। तभी हम कोरोना को मात दे सकेंगे।
दंतेवाड़ा मार्केट की तस्वीर वायरल पांच माह की गर्भवती डीएसपी शिल्पा साहू सामान्य पुलिसकर्मियों की तरह चिलचिलाती धूप में सड़क पर उतर कर सेवाएं दे रही हैं। सोमवार को शिल्पा की ड्यूटी दंतेवाड़ा के मार्केट नाका प्वाइंट पर लगाई थी। वहां हाथ में लाठी और मुंह पर मास्क लगाए डीएसपी शिल्पा साहू सादावर्दी में लोगों से कहती नजर आईं कि ‘हम सड़क पर हैं ताकि आप सुरक्षित रहें, इस बात को समझिए। शिल्पा साहू की यह तस्वीर देशभर में वायरल हो रही है’