बिहार में पंचायत चुनाव कब होगा, इस सवाल का जवाब अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन इसी बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए नीतीश सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. इस दौरान जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से पंचायत चुनाव को लेकर सवाल पूछा कि बिहार में क्या पंचायत चुनाव समय पर होगा? इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभी पंचायत चुनाव को लेकर सोचा नहीं गया है. चुनाव के बारे में आयोग को सोचना है, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं बता सकता.
जाहिर है, नीतीश कुमार का यह जवाब पंचायत चुनाव को लेकर संशय और बढ़ा सकता है, क्योंकि इसके पहले बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या पंचायत चुनाव समय पर होंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तैयार है लेकिन चुनाव का निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग को लेना है. चुनाव कब हो यह फैसला हम नहीं ले सकते है, लेकिन कोरोना संक्रमण का बढ़ता मामला चिंता बढ़ा रहा है.
कोरोना संक्रमण के चलते फंसता दिख रहा है मामला
दरअसल पंचायत चुनाव में ईवीएम (EVM) को लेकर लंबे टकराव के बाद केंद्रीय और राज्य चुनाव आयोग के बीच सहमति बन गई. लेकिन अब मामला कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर फंसता दिख रहा है. ग्रामीण और राजस्व सेवा के अधिकारियों ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि फिलहाल पंचायत चुनाव कराना ठीक नहीं होगा. संघ की ओर से मुख्य सचिव को पत्र लिख कर आग्रह किया गया है कि हालात सामान्य होने के बाद ही पंचायत चुनाव कराने पर विचार किया जाना चाहिए.