बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) यानि बीएसईबी (BSEB) बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 (Bihar Board 10th Results 2021 Date) का रिजल्ट जल्द जारी करेगा. पांच या छह अप्रैल को रिजल्ट जारी होने की संभावना है

रिजल्ट को फाइनल टच देने की तैयारी में बिहार बोर्ड उत्तरपुस्तिकाओं के आधार पर टॉपर का इंटरव्यू ले रही है. शुक्रवार को भी कुछ स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इसमें पब्लिक हाइ स्कूल सूर्यगढ़ा से नीरज कुमार, प्लस टू हाइ स्कूल की मनीषा कुमारी, हर्ष कुमार, उत्क्रमित हाइ स्कूल पवैय के सम्राट, प्लस टू हाइ स्कूल कैंदी के स्वर्णिम सिंह ए‌वं प्लस टू हाइ स्कूल कैंदी सिंहपुर की छात्रा सपना चंद्रवंशी के साथ अन्य जिलों के भी स्टूडेंट्स शामिल हुए थे

इंटरव्यू की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गयी. एक्सपर्ट ने इन सभी स्टूडेंट्स से परीक्षा में पूछे गये सवाल पूछे, जिसका जवाब स्टूडेंट्स ने दिया. यह स्टूडेंट्स स्टेट या जिला टॉपर में शामिल हो सकते हैं. मैट्रिक परीक्षा 2021 का परिणाम बिहार बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in जारी किया जाएगा

Bihar Board Matric Result 2021: बीएसईबी बिहार बोर्ड फिर बनाएगा रिकॉर्ड

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने पहले ही इंटर के नतीजे जारी करके एक रिकॉर्ड बनाया है और अब मैट्रिक के नतीजे जारी करने में भी बिहार बोर्ड रिकार्ड बनाएगा. आपको बता दें कि सीबीएसई, आईसीएसई सहित कई राज्यों में बोर्ड एग्जाम (10वीं-12वीं) अभी नहीं हुए हैं और बिहार बोर्ड परीक्षा के बाद परिणाम भी जारी कर रहा है

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.