बिहार इंटर की परीक्षा में बेटों से ज्यादा बेटियों ने अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है. बिहार की बेटियां आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में टॉपर बनी हैं
भागलपुर की रहने वाली नंदनी भारती ने आर्ट्स में टॉप किया है. इनके पिता शंकर प्रसाद शहर में घूम-घूमकर चाय बेचते हैं. बेटी की इस बड़ी कामयाबी से घर में ख़ुशी की लहर है. नंदनी भारती भविष्य में यूपीएससी क्वालीफाई कर डीएम बनना चाहती हैं
बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी है
भागलपुर की बेटी नंदनी भारती ने भी बिहार भर में परचम लहराया है. टीएनबी कॉलेज की छात्रा नंदनी कुमार आर्टस में सकेंड टॉपर बनी है. नंदनी को 500 में से 461 अंक मिले हैं
नंदनी भारती मूल रूप से भागलपुर शहर के लेहरी टोला की रहने वाली है. इसके पिता शंकर प्रसाद घूम-घूमकर चाय पत्ती बेचा करते हैं और माता घर पर आस-पड़ोस के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं
नंदनी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने देश में उनका नाम रोशन कर दिया. उन्हें अपनी बेटी पर बहुत भरोसा था. वह दिन रात मेहनत कर पढ़ाई करती थी
आर्ट्स नंदनी भारती ने कहा कि उसकी प्रारंभिक पढ़ाई मां की देखरेख में शुरू हुई. इंटर की पढ़ाई उसने टीएनबी कॉलेज से की. लॉकडाउन के दौरान उन्हें पढ़ाई में थोड़ी बहुत कठिनाइयां आईं लेकिन उन्होंने खुद से स्टडी कर अपने अपने को पूरा किया
नंदनी आगे कि पढ़ाई बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से करना चाहती हैं. इसके बाद वह भविष्य में यूपीएससी क्वालीफाई कर डीएम बनना चाहती हैं