मार्केट में कुछ वर्ष पहले ही Honda SP 125 बाइक लॉन्च हुआ था. और कंपनी अपने Honda SP 125 बाइक को लेकर मार्केटो में खूब सुर्खियां बटोर रही और काफी अच्छी कमाई भी कर रहा है. जिसमे देखते ही देखते एक बार फिर से अपने इस Honda SP 125 बाइक को शनदार लुक और तगड़े फीचर्स के साथ नए अपडेट में लॉन्च किया है. आइये जानते है इस Honda SP 125 बाइक में हुई अपडेट के बारे में..

Honda SP 125 New Updated Model बाइक की इंजन
Honda SP 125 की इंजन की बात करे तो कंपनी Honda SP 125 बाइक में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर PGM-FI इंजन दिया है. जो 7500 आरपीएम पर मक्सिमम 10.72 पॉवर BHP देता है. जबकि 6000 आरपीएम पर अधिकतम 10.9 NM जेनरेट करता है. वही यह Honda SP 125 अपडेट मॉडल बाइक 728 km की अच्छी राइडिंग रेंज देती है. साथ ही इस अपडेट मॉडल बाइक में 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है.
Honda SP 125 New Updated Model बाइक की माइलेज
Honda SP 125 अपडेट मॉडल बाइक की माइलेज की बात करे तो यह बाइक अच्छी सड़कों पर 70 kmpl की शानदार माइलेज देती है. साथ ही इस अपडेट मॉडल बाइक के दोनों पहिया में ट्यूबलेस टायर के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. वही Honda SP 125 अपडेट मॉडल बाइक का वजन 116 kg का दिया गया है. साथ ही 790 mm का सीट हाइट इस बाइक में दिया गया है.
Honda SP 125 New Updated Model बाइक की शोरूम कीमत
Honda SP 125 अपडेट मॉडल बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹ 85,131 रूपए रखा गया है. साथ ही इस बाइक को खरीदने के लिए EMI फाइनेंस की सेवा भी दिया गया है. हौंडा कंपनी की अपडेट मॉडल बाइक की फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल, स्पीडोमीटर, डिजिटल ईंधन गेज, डिजिटल ट्रिपमीटर, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, जैसे नए फीचर्स दिए गए है. वही इस बाइक को black, Matte Axis Gray Metallic, Imperial Red Metallic, Pearl Siren Blue, Matte Marvel Blue Metallic रंगों के साथ नए अपडेट में लॉन्च किया है.