PURA Vision Electric car: भारत की सबसे लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ग्रुप की स्वामित्व वाली कंपनी ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना ने अमर्केट में तहलका मचा दी है. बता दे की कंपनी ने अपनी Electric car (e-LUV) PURA Vision को पेश कर दिया है. आपको मालुम होगा की इस कार की कंपनी ने चार साल पहले ही घोषणा कर दी थी.

दोस्तों इस Electric car को 2020 में पेश किया गया था. लेकिन इसे आखिर कार पर्दा उठा दिया गया है. इस कार को लेकर कंपनी का कहना है की यह कार PURA डिज़ाइन फिलॉस्पी को भी लाने वाली है. जो आने वाले समय में कंपनी इस पर Electric car बनाएगी. इस कार को मोंटेरे कार वीक में पेश किया जाएगा.
आपको बता दे की PURA Vision Electric car की लंबाई 5,215 मिमी की देखने को मिलेगी. जबकि PURA Vision Electric car की चौड़ाई 2,147 मिमी की होगी. साथ में 1,641 मिमी की उचाई होने वाली है. कंपनी की तरफ से PURA Vision Electric car में ऑल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया गया है.
बताया जा रहा है की PURA Vision Electric car बेहद ही मनमोहक कार है. जो अपने आकर्षक डिजाइन से लोगो का ध्यान खिचता है. जिसमे फीचर्स के रुप में हेडलाइट्स नैनोफाइबर लाइटिंग टेक्नोलॉजी को दिया गया है. जिससे इस PURA Vision Electric car का लुक देखते ही बनता है.