Lenovo Two Screen
Lenovo Two Screen

दुनिया की सबसे लोकप्रिय कंपनी Lenovo अपने अच्छे लैपटॉप को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर है लेकिन आज के इस पोस्ट में हम बात कर रहे है Lenovo के Two Screen लैपटॉप के बारे में आपने आम तौर पर देखा होगा लैपटॉप में एक स्क्रीन होता है. और नीचे उसका कीबोर्ड होता है लेकिन lenovo के इस लैपटॉप में कहीं कीबोर्ड नहीं होंगे बल्कि ऊपर और नीचे दोनों तरफ कीबोर्ड ही रहेंगे.

Lenovo
Lenovo

यह भी पढ़े – GST से आम लोगों को मिली बड़ी राहत: सस्ता हुआ इलेक्ट्रॉनिक समान, मोबाइल, TV, लैपटॉप, AC, फ्रिज पर मिलेंगे भारी छुट!

अगर इस लैपटॉप की बात करें तो इसमें भी एक अच्छा डिस्प्ले है इसका मॉडल का नाम Yoga Book C930 है. Iron Grey कलर में यह लैपटॉप आती है और इसका हार्डडिस्क 128 GB की है. Windows 10 के साथ ओपरेट होगा और इस लैपटॉप में जो एडवांस फीचर्स दिया गया है वो है Touchscreen, Light Weight, Thin का सिस्टम.

Cpu की स्पीड 3.2, 1.2 GHz की है. वहीं Lenovo की यह इस लैपटॉप को खरीदने वाले को 20 हजार की अतिरिक्त छुट दी जायेगी.यह छुट उन लोगों को दी जायेगी जो लेनेवो के पसंदीदा क्रेडिट कार्ड से करते है. तो आपको 10 हजार की छुट दी जायेगी. वहीँ एक्सचेंज बोनस के रूप में भी आपको 10 हजार रुपया की अच्छी छुट दी जायेगी. जबकि इस लैपटॉप की कीमत ₹3,29,990 रुपया है.

यह भी पढ़े – Amazon पर चल रही बंपर ऑफर आधे से भी कम कीमत में मिल रही है प्रोडक्ट 74 हजार की लैपटॉप मात्र 14 हज़ार में

Lenovo की Two Screen लैपटॉप की Technical जानकारी

  • Brand – ‎Lenovo
  • Manufacturer – Yoga Book C930
  • Series – ‎Iron Grey
  • Form Factor – Convertible
  • Item Height – ‎0.39 Inches
  • Item Width – 7.1 Inches
  • Standing screen display size – ‎10.8 Inches
  • Screen Resolution – ‎2560 x 1600 pixels
  • Resolution – ‎10-LENOVO-5257

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.