Volkswagen Taigun
Volkswagen Taigun

Volkswagen Taigun: दोस्तों अगर आप मौजूदा समय में Volkswagen Taigun कार लेने चाहते हो तो यह खबर आपके लिए बहुत ही बुरा होने वाला है. क्योकीं मार्केट में Volkswagen Taigun कार की कीमत में अचानक वृद्धि हो गई है. लेकिन यह कार कंपनी की मनपंसद कारों में से एक है.

 Volkswagen Taigun
Volkswagen Taigun

यह भी पढ़े – 375 KM रेंज के साथ जल्द ही आने वाली है Mahindra XUV400, जाने इसके कीमत

Volkswagen Taigun कार की एक्स – शोरूम कीमत

हालाकिं कंपनी ने इस कार की कीमत को पहले कार के मुकाबले थोड़ी अधिक कर दी है. जिससे आम ग्राहकों थोड़ी निराशा हुई है. पहले Volkswagen Taigun कार की एक्स – शोरूम कीमत 11.62 लाख रूपए से लेकर 21.10 लाख रूपए थे. लेकिन अब Volkswagen Taigun कार की एक्स शोरूम कीमत को बढाकर 17.10 लाख रूपए कर दी गई है.

Volkswagen Taigun कार की तगड़ा इंजन

जानकारी के मुताबिक Volkswagen Taigun कार की कीमत अधिक होने से इसके लुक और फीचर्स में भी कुछ चेंजिंग देखने को मिल सकता है. साथ ही कंपनी ने Volkswagen Taigun कार को दो पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में पेश किया है. जो 1.0-लीटर टर्बोचार्जड 3- सिलेंडर इंजन 113bhp की पावर और 178NM का टार्क जनरेट पैदा करती है.

यह भी पढ़े – जल्द ही मार्केट में आने वाला है Kia Seltos Facelift का नया वेरिएंट, फीचर्स से लेकर कीमत तक में होंगे बदलाव

Volkswagen Taigun कार को 6 – स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. वही Volkswagen Taigun कार की दूसरा इंजन में 1.5 लीटर टर्बोचार्जड 4 – सिलेंडर इंजन दिया गया है. जो 147.5bhp की पावर और 250NM का टार्क जनरेट पैदा करता है. जबकि इसकी गियर को 7 – स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.