Realme C53
Realme C53

Realme C53 Price in India: लोकप्रिय मोबाइल निर्माता कंपनी Realme ने अपना सबसे सस्ता फोन Realme C53 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. Realme का यह मोबाइल C-सीरीज का हिस्सा है. बताया जा रहा है की Realme के इस फोन में बहुत ही बढ़िया कैमरा दिया जाता है. यह फोन अब ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है.

Realme C53
Realme C53

यह भी पढ़ें : Realme के इस फ़ोन का फीचर्स जान भूल जाईयेगा iPhone का ख्वाब, कैमरा तो है सबसे बवाल 108MP, उससे भी पॉवरफुल है बैटरी

दोस्तों Realme C53 फोन एक अफोर्डेबल फोन है. Realme C53 अपने प्राइस सेगमेंट का सबसे पहला मोबाइल है. Realme के इस फोन में 108MP कैमरा दिया जाता है. इतना ही नही Realme C53 फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन भी दिया जाता है. जो की यह Mini Capsule फीचर में देखने को मिलेगी.

आपको बता दे की Realme C53 में 5000mAh की बैटरी भी लगी हुई है. Realme C53 को दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है. जिसमे Realme C53 के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 9,999 रुपये है. जबकि Realme C53 के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 10,999 रुपये है.

यह भी पढ़ें : Flipkart और Axis Bank में हुआ डील, 5 लाख के साथ करें अब अनलिमिटेड शौपिंग, अभी ख़रीदे बाद में पेमेंट करें

इस फोन पर एक ऑफर भी दिया जा रहा है जो की यह लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक को 1000 रुपये का डिस्काउंट ICICI, HDFC और SBI कार्ड पर दिया जाएगा. इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते है. जबकि Flipkart Sale में बहुत ही कम कीमत में मिल रहा है iPhone 14

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.