Maruti Fronx CNG: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti जो घरेलू बाजार में तहलका मचा रही है. इसी बीच कंपनी ने Maruti Fronx CNG को लॉन्च कर दिया है. Maruti ने इस कर को लोगो की भारी डिमांड के कारण पहली बार बीते ऑटो एक्सपो में सभी के सामने पेश की थी.
यह भी पढ़ें : Upcoming Cars 2023: इस साल तक भारतीय सड़को पर दौरने लगेगी ये कारे, देखें लिस्ट
दोस्तों इसके बाद कंपनी ने Maruti Fronx CNG लॉन्च की है. वही Maruti Fronx CNG की शुरुआती कीमत 8.42 लाख रुपये है. और यही इसकी एक्स-शोरूम कीमत भी है. Maruti Fronx CNG को कुल दो वेरिएंट में पेश किया गया है. जिसका नाम सिग्मा और डेल्टा है.
आपको बता दे की Maruti Fronx CNG पेट्रोल वाले कार की तुलना में लगभग 96 हजार रुपये महंगी है. और सबसे खास बात यह है की Maruti Fronx के सिग्मा पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये है. इसमें कंपनी ने एडवांस 1.2 लीटर की क्षमता दी है.
यह भी पढ़ें : लॉन्च हुआ Maruti Suzuki Fronx का CNG वेरिएंट, जाने क्या है इसकी कीमत व फीचर्स
साथ में K-सीरीज़ डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन भी दिया गया है. जिससे 76bhp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. जबकि इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी शामिल है. जबकि TVS Apache RTR 160 को मार्केट से विदाई कर रही है Pulsar N250