TVS Apache RTR 200 4V
TVS Apache RTR 200 4V

TVS Apache RTR 200 4V: दोस्तों आप फ़िलहाल में कोई रेसर बाइक लेने की सोच रहे हो तो यह खबर आपके लिए बहुत ही अच्छा होने वाले है. क्योकीं आज के इस खबर में हम दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी TVS की शानदार रेसर बाइक TVS Apache RTR 200 4V के बाड़े में बताने जा रहे है.

TVS Apache RTR 200 4V
TVS Apache RTR 200 4V

यह भी पढ़े – Hero ने मार्केटों में लॉन्च की Xpulse 200 4V बाइक, देगी 199.6cc की तगड़ा इंजन

TVS Apache RTR 200 4V बाइक की शोरूम कीमत

TVS Apache RTR 200 4V बाइक 2 वेरिएंट और 3 कलर्स में उपलब्ध है. जिसकी एक्स – शोरूम कीमत 1,41,670 रूपए से लेकर 1,46,720 रूपए है. जोकि EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप TVS Apache RTR 200 4V बाइक को EMI पर खरीदते हो तो आपको 4,757 रूपए की मासिक आय देने होंगे.

TVS Apache RTR 200 4V बाइक की तगड़ा इंजन

TVS Apache RTR 200 4V में 197.75cc का BS6 इंजन लगा हुआ है. जो 20.82 PS और 17.25 Nm टॉर्क जनरेट करता है. और वही इस बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 12L का है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 37Kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माईलेज देती है. TVS Apache RTR 200 4V बाइक की कुल वजन 152kg है.

यह भी पढ़े – मात्र ₹22,000 रूपये में अपने घर लाये TVS की दमदार बाइक TVS Apache RTR 160, देगी 70kmpl की माइलेज

TVS Apache RTR 200 4V बाइक की शानदार फीचर्स

TVS Apache RTR 200 4V बाइक की सैफ्त्टी के रूप में इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इस बाइक में अनेकों तरह के नए फीचर्स भी दिए गए है. जैसे एलईडी हेडलैंप, मिरर, टैंक काउल, नई रेसिंग सीट इत्यादी. और वही TVS Apache RTR 200 4V बाइक का सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar NS 200 से होगा.