Piaggio 1+: अभी एक कंपनी ने डाटा शेयर किया है उसके मुताबिक बाज़ार में लोग पेट्रोल-डीजल वाले वाहन के मुकाबले में अधिक इलेक्ट्रिक वाहन लेना पसंद करते है. इसीलिए वाहन निर्माता कंपनी भी इन दिनों अधिक ध्यान अपना इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर दे रही है. और लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़े – लड़कियों से अधिक लड़का दीवाना है Honda Activa स्कूटर का, अभी तक 3 करोड़ से ज्यादा का हो चूका है सेलिंग
दरअसल मार्केट में अपने नाम का परचम लहराने एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर आ चुकी है. जिसका नाम Piaggio 1+ है. और इसके बारे में बताया जाता है की यह स्कूटर अपने फीचर्स के मामले में पूरी तरह से Honda Activa को पछाड़ देगी. वहीँ यह स्कूटर 100km से अधिक की रेंज देने वाली है.
Piaggio 1+ की बैटरी 2.3 kWh को होने वाली है. वहीँ 1.2 kWh दमदार मोटर भी रहेगी. 12.5NM तक की अच्छी टार्क भी उत्पन्न करती है. अगर आप रोज कहीं सिमित जगह अपने गंतव्य स्थान पर जाते है जैसे स्कूल, कोचिंग, ऑफिस इत्यादि जगहों पर तो ऐसे में यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े – Honda Activa की बिक्री देख माथा पीट रही है बाकी टू-व्हीलर कंपनियां, बिक्री जान आप भी चौक जाएंगे
Piaggio 1+ की कीमत भी अधिक नहीं होगी इसकी कीमत मात्र डेढ़ लाख रुपया होने वाली है जो कि आपके बजट में बिलकुल फिट बैठेगी. साथ ही इसे खरीदने वाले ध्यान दे EMI कभी ऑप्शन है चाहे तो आप इसे सिर्फ ₹15000 रुपया डाउनपेमेंट पर देकर इसे ₹2890 रु[ये की मासिक EMI पर खरीद सकते है.